Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डकहा- सड़क और परिवहन क्षेत्र में होगा विस्तार केंद्रीय मंत्री बनने के...

कहा- सड़क और परिवहन क्षेत्र में होगा विस्तार केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे अजय टम्टा

अल्मोड़ा। सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा का अपने गृह क्षेत्र अल्मोड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री अजय टम्टा के स्वागत में क्वारब से अल्मोड़ा बाजार तक रैली निकाली. वहीं कुमाऊंनी वाद्य यंत्रों के साथ मॉल रोड में नारे लगाए। अल्मोड़ा पहुंचने पर मॉल रोड स्थित एक होटल के सभागार में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्मोड़ा में जिले भर से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि मेरे जन्म स्थान अल्मोड़ा सहित पूरे संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में मेरे मंत्री बनने के बाद काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो उनको काम दिया है वह उसे पूरी निष्ठा और लगन के साथ करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तरह पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है।

विगत 10 वर्षों में जो ऐतिहासिक काम हुए हैं, उनका परिणाम है कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशन में जो पिछले 10 वर्षों में सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, चाहे वह ऑल वेदर रोड हो या फिर भारत माला के काम हो या फिर हाईवे निर्माण, जितना भी समय लगेगा दिन रात एक कर और गति दी जाएगी। कुमाऊं और गढ़वाल की जितनी भी सड़कें बीआरओ और एनएच के पास हैं, उनका और विस्तारित किया जाएगा। जो कनेक्टिविटी की दिक्कत देश के सीमांत राज्यों के अंदर हैं, इसको और सरल बनाया जाएगा। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए सम्मान के लिए बधाई दी. केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा आज अल्मोड़ा के प्रसिद्ध गोलू देवता के मंन्दिर ओर जागेश्वर धाम में पहुंचकर मत्था टेका। स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments