भवाली (नैनीताल)। बृहस्पतिवार को ग्रुप बी की चार टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, सैनिक स्कूल झांसी, सैनिक स्कूल झुंझुनू और सैनिक स्कूल रेवाड़ी की बालक और बालिका वर्ग की टीमें शामिल हैं। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में ग्रुप बी सैनिक स्कूल्स फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एयर फोर्स स्टेशन भवाली के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन दास रहे। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग (बालक) अंडर 17 में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की टीम ने सैनिक स्कूल रेवाड़ी को 8 -1 से मात दी। इस दौरान प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, कार्यवाहक वरिष्ठ अध्यापक एसी. राय, कार्य प्रभारी विकास कोटनाला आदि मौजूद रहे।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल बना फुटबॉल विजेता
RELATED ARTICLES