गरमपानी (नैनीताल)। खैरना-गरमपानी बाजार में रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान और खैरना पुलिस के एसआई दलीप कुमार ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापा मारा। टीम ने मिठाई, होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों में साफ सफाई, मिठाइयों की गुणवत्ता और एक्सपायरी डेट के सामानों की जांच की। अधिकारियों ने मिठाई की तीन दुकानों से सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा। टीम में लाल सिंह, प्रयाग जोशी, राजेंद्र सती, जगदीश धामी आदि थे।
मिठाई की तीन दुकानों से लिए सैंपल
RELATED ARTICLES