नैनीताल। प्रदेश में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामले आने के बाद नैनीताल जू में भी अलर्ट है। जू में बर्ड फ्लू से सुरक्षा के लिए वन्यजीवों की डाइट से अंडा और चिकन बंद कर दिया है। पूरे जू में सैनिटाइजेशन के साथ वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर खास नजर रखी जा रही है। कई राज्यों में बर्ड फ्लू के चलते मुर्गियों की मौत हो रही है। नैनीताल में बाहरी जिलों से आने वाली मुर्गियों और अंडों पर बैन लगा दिया गया था। जिले में मौजूद सभी पोल्ट्री फार्माें में पशु चिकित्सा विभाग की टीमों की ओर से सैंपलिंग शुरू कर दी गई थी। इसके बाद बर्ड फ्लू को लेकर जू प्रबंधन भी चौकन्ना हो गया है। उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के बाद जू प्रबंधन ने मांसाहारी जीवों की डाइट में बदलाव कर दिया है। साथ ही रोजाना जू में चूने के छिड़काव के साथ सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि गाइडलाइन जारी होने के बाद जू प्रबंधन की ओर से सावधानियां बरती जा रही हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार वन्यजीवों की निगरानी कर रही है। प्रवासी पक्षियों पर भी विभाग नजर रख रहा है। जंगलों में भी नजर रखी जा रही है ताकि कोई मृत पक्षी दिखाई दे तो विभाग उसको संरक्षण में लेकर सैंपलिंग के लिए भेज सके।
बर्ड फ्लू के चलते नैनीताल जू में किया सैनिटाइजेशन
RELATED ARTICLES