विकासनगर। डाकपत्थर मैदान में आयोजित ललकार द चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को सपरा इलेवन ने 176 रनों के बड़े अंतर से लॉडर्स इलेवन को हराया। वहीं, यूथ क्लब चकराता ने नवाबगढ़ किंग्स को चार विकेट से मात दी। सपरा इलेवन की ओर से अमर कर्णवाल ने सबसे अधिक 89 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे। यूथ क्लब चकराता की ओर से लव शर्मा ने 84 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। सपरा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। लॉडर्स इलेवन के कप्तान नवीन शर्मा ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लॉडर्स इलेवन की टीम 16.1 ओवर में 65 रनों पर ढेर हो गई।
सपरा इलेवन के जतिन वासदेव ने तीन ओवर में 15 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। उन्हें बॉलर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में नवाबगढ़ किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में ऑल आउट होकर 176 रन बनाए। सबसे अधिक 32 रन सलामी बल्लेबाज अंकित के रहे। यूथ क्लब चकराता ने छह विकेट खोकर 18.5 ओवर 177 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। यूथ क्लब चकराता की ओर से चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटकने वाले वेदांत बॉलर ऑफ मैच चुने गए। इस दौरान आयोजन समिति की ओर से भूपेंद्र चौहान उर्फ गुड्डू, शत्रुघ्न श्रीवास्तव, मृणाल रावत, पंकज नैथानी, आनंद प्रकाश, रोहन व गौरव उपस्थित रहे।







