नानकमत्ता। सुल्तान सिंह के साथ पकड़ा गया दूसरा आरोपी सतनाम सिंह बाबा तरसेम सिंह हत्या को लेकर दिलबाग के घर पर हुई बैठक में शामिल हुआ था। एक धर्मस्थल पर हुई बैठक में भी सतनाम शामिल हुआ था। उसने शार्प शूटरों को मोबाइल और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने मुताबिक, सतनाम ने भी अभियुक्तों दिलबाग, बलकार, परगट व हरविन्दर उर्फ पिंदी के साथ मिलकर बाबा तरसेम की हत्या का षड्यंत्र रचा। साजिश को अंजाम देने के बाद वह फरार था। पुलिस ने उसे लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया।
नामजद लोगों के विरुद्ध भी साक्ष्य जुटा रही पुलिस
नानकमत्ता। बाबा तरसेम हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम ने अभी षड्यंत्र में शामिल किसी भी नामजद को क्लीन चिट नहीं दी है। इस मामले में पुलिस पूर्व में नामजद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। संदिग्ध लोगों से भी लगातार पूछताछ कर रही है।
सतनाम सिंह पर भी दर्ज हैं दो मुकदमे
खटीमा/नानकमत्ता। पुलिस की गिरफ्त में आए सुल्तान सिंह पर यूपी और उत्तराखंड में विभिन्न अपराधों के कुल 11 केस दर्ज हैं जबकि दूसरे आरोपी सतनाम सिंह पर शाहजहांपुर और नानकमत्ता थानों में एक-एक मुकदमा दर्ज है।