एटीएम से पैसे निकालने गए व्यक्ति ने जागरूकता से न सिर्फ अपने पैसे बचाए बल्कि बाद में ठग के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। व्यक्ति के जब एटीएम से पैसे नहीं निकले तो उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को टोल फ्री नंबर पर कॉल कर दिया। कंपनी के कर्मी मौके पर पहुंचे तो मशीन से एक लोहे की पट्टी निकाली। उन्हें बताया गया कि यदि वह वहां से चले जाते तो वहां खड़ा ठग उनके पैसे निकाल लेता। मामला पटेलनगर थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेलपुर चौक के रहने वाले सौरभ कनौजिया सोमवार को मेहूंवाला चौक स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए थे। उन्होंने डेबिट कार्ड स्वैप कर पिन दर्ज किया तो पैसे गिने जाने की आवाज आई, लेकिन पैसे बाहर नहीं आए। इस पर उन्होंने एटीएम पर लिखे एक नंबर पर कॉल किया। यह नंबर एटीएम निर्माता कंपनी हिताची का था।
फोन सुनने वाले कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज देख कनौजिया को बताया कि उनके पास में एक नीली जींस और सफेद जूतों वाला व्यक्ति खड़ा है। मगर, तब तक वह व्यक्ति वहां से जा चुका था। कुछ ही देर बाद कंपनी के कर्मचारी संदीप चौहान एटीएम कक्ष में पहुंच गए। उन्होंने कनौजिया को बताया कि इस हुलिए के व्यक्ति ने एटीएम के साथ छेड़छाड़ की है। उन्होंने एटीएम चेक किया तो देखा कि पैसे निकासी वाली जगह पर एक आठ इंच लंबी और करीब डेढ़ इंच चौड़ी लोहे की पट्टी को टेप से चिपकाकर लगाया गया था। संदीप चौहान ने कनौजिया को यह पट्टी निकालकर दी और बताया कि उनके पैसे वापस मशीन में चले गए हैं। कुछ देर बाद खाते में आ जाएंगे। चौहान ने यह भी बताया कि यदि यह पट्टी नहीं निकाली जाती और कनौजिया वहां से चले जाते तो पट्टी चिपकाने वाला व्यक्ति उनके पैसे लेकर चला जाता। एसएचओ पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि कनौजिया ने यह पट्टी भी पुलिस को दी है। उनकी शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।