अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय स्थित रानीधारा क्षेत्र में एसबीआई का एटीएम तीन महीने से खराब है। ऐसे में लोग पैसा निकालने के लिए दो किमी दूर एटीएम की दौड़ लगाने के मजबूर हैं। वहीं शादी का सीजन शुरू होने से उनकी दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं। बावजूद इसके एटीएम को ठीक करने के प्रयास नहीं हो रहे है। इससे क्षेत्र की 15 हजार से अधिक की आबादी को दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है।
रानीधार में एसबीआई का एटीएम तीन महीने से शोपीस बना हुआ है। एटीएम खराब होने की जानकारी नहीं होने से पैसा निकालने यहां पहुंच रहे लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। यहां एसबीआई के अलावा दूसरे बैंक का कोई एटीएम नहीं है। ऐसे में लोग एकमात्र एटीएम पर निर्भर है। अब शादी का सीजन शुरू होने से पैसे निकालने के लिए कई बार लोगों को दूसरे एटीएम की दौड़ लगानी पड़ रही है। लोगों का कहा कि एक ओर डिजिटल भारत बनाने की बात की जा रही है। वहीं दूसरी और लोगों को एटीएम तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है। बैंक प्रबंधन भी लोगों की परेशानी को गंभीरता से नहीं ले रहा है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। संवाद
बोले लोग:
बैंक प्रबंधन को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। जिले में एसबीआई के सबसे अधिक उपभोक्ता हैं लेकिन लंबे समय से एटीएम बंद पड़ा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। – रमेश जोशी, स्थानीय निवासी।
तीन महीने से लोग एटीएम संचालित होने की राह देख रहे है। लेकिन लंबे समय बाद भी एटीएम कक्ष का शटर नहीं उठ सका है। एटीएम लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है। लेकिन एटीएम को ठीक करने के प्रयास नहीं हो रहे है। – ऊर्बा दत्त जोशी, स्थानीय निवासी।
कोट – नेटवर्क की समस्या आने से एटीएम का काम बाधित हो रहा है। जल्द समस्या का समाधान कर लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। – प्रेम प्रकाश,चीफ मैनेजर एसबीआई अल्मोड़ा।