बागेश्वर। एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से सीएम को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा के नेतृत्व में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारे लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम के माध्यम से सीएम को दिए ज्ञापन में इरशाद हुसैन रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, 2019 के बाद राज्य अधीन सेवाओं के लिए बनाए गए रोस्टर में आने वाली समस्याओं का समाधान करने, एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन को राज्य स्तर पर प्रतिनिधि संगठन की मान्यता देने, प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शिक्षा विभाग में सभी रिक्त पदों को भरने, सरकारी स्कूलों में निर्धन विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की आवेदन प्रक्रिया को सरल करने की मांग की है। शिक्षकों ने मांग पूरी नहीं हाने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
छह सूत्रीय मांगों को लेकर एससी एसटी शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES