हल्द्वानी। कुमाऊं में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहा हैं। ऐसे में हल्द्वानी महज 6 किलोमीटर दूर विजयपुर गांव से एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जहां स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर सूखी नदी को पार कर रहे हैं। बताया जाता है कि विजयपुर गांव के लोग पिछले कई दशकों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन नदी पर पुल नहीं होने के चलते बरसात में गांव के लोगों को फजीहत उठानी पड़ती है। ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं.पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से सूखी नदी इन दिनों उफान पर बह रही है। नदी में का जलस्तर बढ़ने की वजह से यहां विजयपुर गांव का संपर्क कट गया है। ऐसे में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं। हैरानी की बात है कि सिर्फ गांव वाले ही नहीं स्कूली बच्चे भी नदी पार करते दिखाई दिए। जहां एक चूक जान पर भारी पड़ सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई बुजुर्ग बीमार हो जाता है तो उन्हें कंधे पर बैठाकर नदी पार करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने आगे कहा कि पहाड़ों पर बारिश होने की वजह से नदी में काफी पानी आ जाता है। जिसके चलते ग्रामीणों को कई बार नदी के पार आने जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। गांव में करीब 200 परिवार रहते हैं. ग्रामीणों द्वारा नदी पर पुल बनाए जाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी किया जा चुका है। लेकिन सरकार और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसका नतीजा है कि बरसात के समय ग्रामीणों को 3 महीने काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। यहां तक की नदी पार करने के दौरान कई बार हादसे भी हो चुके हैं लेकिन ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी को पार करने को मजबूर हैं। वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा का कहना है कि लोगों से अपील की गई है कि बरसात के दौरान जान जोखिम डालकर नदी को ना पर करें। ग्रामीण पुल की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। ग्रामीणों की मांग से सरकार को अवगत करा दिया गया है।