देहरादून। एससीईआरटी में आर्ट निदेशक बंदना गर्ब्याल और पद्मश्री माधुरी बर्त्वाल की ओर से विज्ञान प्रायोगिक पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान भीमताल नैनीताल के तत्वावधान में विज्ञान प्रभारी डॉ. पूरन सिंह और विज्ञान शिक्षकों की ओर से तैयार की गई है। पुस्तक में विज्ञान के प्रयोगों को कार्टून के माध्यम से रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है जिससे बच्चे विज्ञान की पहेलियों को आसानी से समझ सकें। कार्यक्रम में एनपीईपी समन्वयक डॉ. अविनाश उनियाल, डॉ. उषा कठियार, नीलम पंवार आदि उपस्थित रहे।
विज्ञान प्रायोगिक पुस्तक का विमोचन
RELATED ARTICLES







