शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शनिवार की रात 10 बजे महिलाओं, युवतियों और छात्राओं ने स्कूटी रैली निकाल सुरक्षा का एहसास कराया। लहुराबीर से लंका तक निकली रैली को हरी झंडी मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दिखाई। स्कूटी सवार युवतियों का उत्साह देखते ही बना। कार्यक्रम में सहयोगी पार्टनर रेडियो बिग एफएम रहा।शहर के विभिन्न क्षेत्रों और सामाजिक संगठनों से पहुंची स्कूटी और बुलेट सवार महिलाएं और युवतियां लहुराबीर से रैली को हरी झंडी मिलते ही रवाना हुईं। मलदहिया पटेल चौराहा, फातमान रोड, सिगरा थाना, साजन तिराहा, सिगरा चौराहा, रथयात्रा चौराहा से गुरुबाग होकर कमच्छा, भेलूपुर जलकल, भेलूपुर चौराहा, आईपी विजया, रविंद्रपुरी रोड, पद्ममश्री चौराहा से होकर लंका एचडीएफसी बैंक से रविदास गेट पहुंची। यहां रविदास गेट के पास ही चाची कचौड़ी की पुरानी दुकान के पास आयोजित म्यूजिकल इवेंट में महिलाओं ने संगीत की धुनों पर थिरकी। मिशन शक्ति की महिला पुलिसकर्मियों ने हौसला बढ़ाया।
इस बीच रूट पर रैली का स्वागत लहुराबीर पर महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, लहुराबीर व्यवसायी समिति के अध्यक्ष रजनीश कन्नौजिया, महामंत्री दिनेश अग्रवाल, आशीष कुमार आदि रहे। मलदहिया चौराहे पर वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी की ओर से रैली का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए इस तरह का आयोजन काफी सराहनीय है। बनारस ही नहीं पूरे भारत में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि लड़कियां जब चाहे तब बिना भय के कहीं भी निकल सकें।सिगरा चौराहे पर वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने रैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत और आई लव महादेव का स्टीकर भी वाहनों पर चस्पा कराया। सुनील निगम, सुनील गुप्ता, महेश मौर्या, राहुल, जितिन चौधरी आदि रहे। स्कूटी रैली में शामिल देवश्री गुप्ता, सारिका सोलापुरकर, कुसुम पटेल, वाराणसी महिला व्यापार मंडल की ऐश्वर्या सोनी, वंदना वर्मा, अर्चना पटेल , खुशबु निषाद, पूनम बब्बर, डिम्पल सिंह, इशिता सिंह, ममता और पूजा सेठ, कनकलता मिश्र पार्षद बिंदु माधव और मुमताज बानो रहीं।नवरात्र में अमर उजाला की यह स्कूटी रैली महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ावा देगी। शहर की हर महिला, युवती व छात्राएं दिन हो या रात, हर वक्त सुरक्षित है। पुलिस हर समय उनके साथ खड़ी है। ताकि वह निडर होकर अपने सपनों की ओर बढ़ सके। – मोहित अग्रवाल, पुलिस आयुक्त
इनकी वजह से बिना यातायात बाधित हुए और सुरक्षा के साथ सफल हुई रैली
कमिश्नरेट के डीसीपी गौरव बंशवाल, डीसीपी क्राइम सरवणन टी. एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी, एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा, एसीपी ट्रैफिक सोमवीर सिंह, चेतगंज इंस्पेक्टर विजयनाथ शुक्ल, सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा, भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी और लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा रहे।