दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर कोतवाली पहुंचे छात्रसंघ अध्यक्ष और उनके समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों की ओर से अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान कोतवाली परिसर में हंगामा हुआ और छात्रसंघ अध्यक्ष व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भट्ट अपने साथी अनिरुद्ध शर्मा एवं समर्थकों के साथ एक मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने मयंक भट्ट के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया, जिससे मामला और भड़क गया। घटना से आक्रोशित छात्रसंघ अध्यक्ष ने कोतवाली प्रभारी केसी भट्ट से मिलकर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। वहीं कोतवाली पहुंचे समर्थकों ने पुलिस पर सत्ता के नशे में तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। समर्थकों का आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष को धक्का देकर कोतवाली से बाहर निकाल दिया गया, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था और छात्र अधिकारों का खुला उल्लंघन है।घटना के बाद कोतवाली परिसर में कुछ देर तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। कोतवाली प्रभारी केसी भट्ट ने बताया कि दोनों पक्षों को बुला कर समझौता करवा दिया गया है।
छात्रसंघ अध्यक्ष व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की
RELATED ARTICLES







