Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डअग्निकांड में ढाई करोड़ का नुकसान SDM ने तैयार की रिपोर्ट भवाली...

अग्निकांड में ढाई करोड़ का नुकसान SDM ने तैयार की रिपोर्ट भवाली में पांच दुकानें और मकान जलने का मामला

नैनीताल जिले के भवाली नगर के देवी मंदिर के पास सोमवार की रात पांच दुकानों और मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग से व्यापारियों और मकान स्वामी को 2.50 करोड़ का नुकसान पहुंचा है। मंगलवार को एसडीएम नवाजिश खलीक ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान की आग पीड़ितों से जानकारी ली। प्रशासन की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट में 2.50 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया है। एसडीएम नावजिश खलीक ने बताया कि आग से पांच दुकानों और मकान में हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और किराएदारों समेत कुल दस लोगों को 2.50 करोड़ के नुकसान का आंकलन लगाया गया है। एसडीएम ने कहा कि उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाएगा।

विधायक ने पीड़ितों से की मुलाकात
विधायक सरिता आर्या ने आग लगने से पीड़ित व्यापारियों से मुलाकात की। पीड़ितों ने विधायक से दुकानों और मकान में जले सामान को दिखाते हुए प्रशासन और सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। विधायक ने एसडीएम से पीड़ितों को नुकसान के आधार पर मुआवजा देने को कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर सरकार से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक ने आग बुझाने के दौरान गिरने से घायल हुए गौरव जोशी से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना।

मंगलवार को भी उठता रहा धुंआ
भवाली में सोमवार की रात पांच दुकानों और मकान में लगी आग से मंगलवार को भी धुंआ उठता रहा। इसके चलते फायर ब्रिगेड का वाहन भी मौके पर खड़ा रहा। आग लगने के बाद मंगलवार को पीड़ित लोग आग से जले सामान को देख भावुक होते हुए नजर आए।

फायर स्टेशन की उठी मांग
भवाली में हुए अग्निकांड के बाद से व्यापारी सहमे हुए हैं। व्यापारियों ने कहा कि अगर क्षेत्र में फायर स्टेशन होता तो शायद पांच दुकानों में इतनी भीषण आग नहीं लग पाती। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने जिला प्रशासन और सरकार से क्षेत्र में फायर स्टेशन निर्माण की मांग की है। ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना दोबारा न घट सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments