टिहरी बांध की झील में मंगलवार को तीन दोस्तों के साथ नाहते समय एक युवक डूब गया। उसकी तलाशी के लिए एसडीआरएफ और पुलिस रेक्सयू अभियान चला रही है, लेकिन घटना के चार घंटे बाद भी कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।जड़गी गांव निवासी प्रताप सिंह चौहान का बेटा हिमांशु चौहान (20) अपने तीन दोस्तों के साथ नाहने के लिए पूर्वाह्न 11.30 बजे घर से निकला था। अपराह्न एक बजे के लगभग वह नाहते वक्त झील में डूब गया। उसके साथ गए तीन अन्य दोस्तों की सूचना पर गांव के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि झील में डूबे युवक की तलाश चल रही है। वह 12 वीं कक्षा इंटर कॉलेज कॉलेज ओखलाखाल में पढ़ाई करता है।
तलाश में जुटी एसडीआरएफ दोस्तों के साथ नहाते समय टिहरी बांध की झील में डूबा युवक
RELATED ARTICLES