Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डSDRF ने किया बरामद 11वें दिन बैराज जलाशय से मिला अंकुर गोयल...

SDRF ने किया बरामद 11वें दिन बैराज जलाशय से मिला अंकुर गोयल का शव

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र में गंगा में नहाने में दौरान डूबे कंपनी के हेड अंकुर गोयल का शव 11 दिन बाद आज बैराज जलाशय से बरामद हुआ। एसडीआरएफ के जवानों ने जलाशय से शव को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया. परिजनों ने अंकुर के शव की शिनाख्त की है. पुलिस पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर रही है। 40 वर्षीय अंकुर गोयल पुत्र सुभाष चंद्र निवासी वीरनगर, मेरठ अपनी कंपनी के कुछ दोस्तों के साथ 10 मई को ऋषिकेश और शिवपुरी घूमने आया था। 12 मई को अंकुर गोयल अपने दोस्तों के साथ ब्रह्मपुरी आया और गंगा में नहाने उतर गया। इस दौरान अंकुर नदी के तेज बहाव में बहने लगा. अंकुर को बहता देख साथियों ने भी अंकुर को बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ देर बाद ही अंकुर आंखों से ओझल हो गया. जिसके बाद से लगातार नदी में अकुंर के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

22 मई को एसडीआरएफ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव बैराज जलाशय में दिखाई दे रहा है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों को लेकर जलाशय की तरफ रवाना हुई। एसडीआरएफ ने जलाशय में उतरकर कार्रवाही करते हुए रोप के द्वारा शव को बाहर निकाला और शव को शिनाख्त के लिए ऋषिकेश पुलिस के हवाले किया. परिजनों ने शव की शिनाख्त अंकुर गोयल के रूप में की है. पुलिस शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर रही है। उधर ऋषिकेश पुलिस ने पर्यटकों से गंगा किनारे बनाए गए घाटों पर ही नहाने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments