देहरादून के किमाड़ी में दोस्तो संग घूमने गया युवक नदी में डूब गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन कर युवक का शव नदी से बरामद किया। घटना कल दोपहर के समय की है। मृतक ईद के बाद अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान आवेश मनसुरी(17) पिता मुस्तकीम मनसुरी निवासी लोहिया नगर ब्रह्मपुरी पटेल नगर देहरादून के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ ने बरामद किया शव किमाड़ी में दोस्तों संग घूमने गया युवक नदी में डूबा
RELATED ARTICLES