Tuesday, November 11, 2025
advertisement
Homeअपराधपत्थरबाजों का तलाश तेज एक्टिव हुये मुखबिर उत्तरकाशी में पुलिस ने निकाला...

पत्थरबाजों का तलाश तेज एक्टिव हुये मुखबिर उत्तरकाशी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

उत्तरकाशी। बीते 24 अक्तूबर को जनाक्रोश रैली के दौरान बवाल की घटना के बाद रविवार को शहर में पुलिस ने फिर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। जिस जगह पर बवाल की घटना घटी थी। पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कुछ और लोगों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

रविवार को शहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान यह फ्लैग मार्च शहर की आंतरिक सड़कों के साथ भटवाड़ी रोड से होते हुए गुजरा। इस दौरान पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया गया। साथ ही आमजन से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। सभी से जिला प्रशासन की ओर से लागू निषेधाज्ञा का पालन करने और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट व भड़काऊ बयानबाजी, गोष्ठी और प्रदर्शन नहीं करने की अपील भी की।

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी। जनाक्रोश रैली के दौरान हुए बवाल की घटना की जांच कर रहे विवेचना अधिकारी पुलिस निरीक्षक मनोज असवाल ने बताया कि विवेचना के तहत घटनास्थल का रूटीन निरीक्षण किया गया है। साथ ही एक नक्शा तैयार किया गया है कि कहां से प्रदर्शनकारी आ रहे थे। उन्होंने बताया घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। पथराव करने वालों की पहचान के लिए गोपनीय सूत्रों और मुखबिरों की मदद ली जा रही है। पहचान के साथ पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

सरकारी संपत्ति के नुकसान की उपद्रवियों से होगी वसूली। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया जनाक्रोश रैली के दौरान हुए बवाल की घटना में जो भी सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है उसकी वसूली भारतीय न्याय संहिता में निहित प्रावधानों के तहत उपद्रवियों से ही की जाएगी। इसके लिए बोतल फेंकने वालों से लेकर पत्थरबाजी शुरू करने वालों सभी की पहचान के लिए वीडियो फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही इसके लिए फारेंसिंक टीम की भी मदद ली जा रही है। तनाव की आशंका को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल भी शहर में मौजूद है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments