पांच मई की दोपहर भाऊवाला के सुंदरवन बस्ती में अचानक आग लग गई थी। बस्ती की करीब 90 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां राख हो गई थीं। यहां पहले भी दो बार आग लगी थी। एसएसपी अजय सिंह ने घटना को संदिग्ध मानते हुए सेलाकुई थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो एक व्यक्ति को कार से बाहर निकलकर झोपड़ी में आग लगाते देखा। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मंगलवार को पुलिस को सफलता मिल गई। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुद्धोवाला निवासी पॉपर्टी डीलर राजेंद्र सिंह बिष्ट को धूलकोट स्थित किराये के घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गई कार भी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। वहीं, घटना के दूसरे आरोपी प्रॉपर्टी डीलर सुद्धोवाला निवासी रवि गोसाई की तलाश की जा रही है। थाना क्षेत्र के सुंदरवन बस्ती में आग लगाने वाले एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल दूसरे युवक की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी प्रॉपर्टी डीलर हैं। बस्ती खाली कराने के इरादे से एक प्रॉपर्टी डीलर के कहने पर दूसरे ने झोपड़ी में आग लगाई गई थी। इससे कई झुग्गी-झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि भूमि को खाली करवाने के लिए झुग्गी-झोपडियों में आग लगाई गई थी। बताया कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है।दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।