शाहजहांपुर जिले में शनिवार को 12 घंटे के अंदर दूसरा हादसा हुआ। बेटी के घर से लौट रहे बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव अशोकपुर निवासी पूरनलाल (50 वर्ष) की बाइक को कार से टक्कर लग गई। हादसे में पूरनलाल और उनकी 45 वर्षीय पत्नी उर्मिला की मौत हो गई।पूरनलाल की बेटी की शादी तिलहर के गांव कपसेड़ा में हुई है। शुक्रवार को दंपती अपनी बेटी के घर गए थे। सुबह घर जाने के लिए निकले थे। तभी पेट्रोल पंप के सामने कार से टक्कर लग गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अल्हागंज क्षेत्र में पांच की मौत
इससे पूर्व अल्हागंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी पर बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पांच युवकों की मौत हो गई। एक युवक घायल है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। ये युवक शादी से लौट रहे थे। इनकी कार ट्रक से टकरा गई थी।