शुगर मिल का वर्तमान गन्ना पेराई सत्र बंद होने के कगार पर आ चुका है। 26 मार्च के मिल बंदी के नोटिस के बाद अब शुगर मिल की ओर से मिल बंदी का दूसरा नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। 31 मार्च का मिल बंदी का दूसरा नोटिस जारी कर दिया गया है। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि गन्ना प्रबंधक ने रिपोर्ट में गन्ने की आपूर्ति में अत्यधिक कमी होने की जानकारी दी है। 39 गन्ना क्रय केंद्र बंद हो गए हैं। बताया कि संचालित गन्ना क्रय केंद्र और मिल गेट पर अवशेष गन्ने की पेराई चीनी मिल आगामी 31 मार्च तक पूरी कर लेगी। किसानों से अनुरोध किया कि यदि उनके खेतों में गन्ना खड़ा है तो तत्काल मिल को आपूर्ति सुनिश्चित करें।
मिल बंदी का दूसरा नोटिस जारी
RELATED ARTICLES







