रुद्रपुर। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम कार में हुए धमाके के बाद ऊधमसिंह नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को जिलेभर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों में संदेश दिया कि पुलिस सतर्क है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।रुद्रपुर में सीओ प्रशांत कुमार व सीओ डीआर वर्मा की अगुवाई में पुलिस ने काशीपुर बाईपास रोड समेत बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। किच्छा व सितारगंज में सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। इसके अलावा जिलेभर के रेलवे, रोडवेज बस स्टेशनों पर चेकिंग व फ्लैग मार्च निकला। खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने स्टेशन में संदिग्ध हालत में घूम रहे लोगां से पूछताछ की।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिया गया। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें।
सतर्कता : ट्रेन यात्रियों से की गई पूछताछ
काशीपुर। दिल्ली में हुए धमाके के बाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चेकिंग की। स्टेशन परिसर में संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों से पूछताछ की। रेलवे सुरक्षा बढ़ा दी है।जीआरपी चौकी प्रभारी तरन्नुम सईद ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने वाले लोगां से पूछताछ की गई। बाद में सभी को सतर्क रहने और संदिग्ध लोगों के दिखने पर सूचना देने के लिए कहा गया है। बताया कि आगे भी चेकिंग अभियान को और तेज किया जाएगा।
बाजपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
बाजपुर। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना को लेकर बुधवार देर शाम सीओ विभव सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर मुंडिया पिस्तौर तिराहे तक निकाला गया। सीओ विभव सैनी ने नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। इस दौरान केलाखेड़ा थाना प्रभारी धर्मवीर सोलंकी, एसएसआई जसविंदर सिंह, बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल, बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा, सुनील कुमार, देवेंद्र मनराल आदि मौजूद रहे।







