श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नए साल से पहले आराध्य के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं को रेला मंदिर पहुंच गया था। मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। भीड़ मंदिर और गलियों तक नजर आ रही थीं। मंदिर में भीड़ के बीच धक्का मुक्की के बीच ही दर्शन हुए। बांकेबिहारी मंदिर में सुबह होते-होते हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए। मंदिर के भीतर दर्शन के दौरान कई बार भीड़ अनियंत्रित होती दिखी। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व मंदिर सेवायतों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या के आगे व्यवस्थाएं कम पड़ती नजर आईं।
श्रीबांकेबिहारी मंदिर के साथ-साथ प्रेममंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी आस्था का सैलाब उमड़ा। प्रेममंदिर में भव्य रोशनी और साज-सज्जा के बीच श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें देखने को मिलीं। वहीं इस्कॉन मंदिर में कीर्तन और भजन के साथ नए साल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।प्रशासन के अनुसार नए साल के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के वृंदावन पहुंचने का अनुमान है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है और प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किए गए हैं। बावजूद इसके, मंदिरों के आसपास जाम की स्थिति बनी रही।







