Sunday, November 16, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डधुआं उठता देख चालक ने कूदकर बचाई जान रुड़की-लक्सर हाईवे पर डंपर...

धुआं उठता देख चालक ने कूदकर बचाई जान रुड़की-लक्सर हाईवे पर डंपर में लगी आग

रुड़की-लक्सर हाईवे पर चलते डंपर में अचानक आग लग गई। आग लगता देख चालक ने कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, हाईवे पर जाम भी लग गया। पुलिस ने आग बुझने के बाद जाम खुलवाकर यातायात शुरू करवाया। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार, मंगलवार की दोपहर डंपर चालक शौकत अली निवासी कोटड़ी, जिला सहारनपुर डंपर लेकर खटका गांव की ओर से ढंडेरा पेट्रोल पंप के पास जा रहा था।जैसे ही डंपर हाईवे पर गांव नगला इमरती के पास पहुंचा तो अचानक केबिन के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से केबिन में आग भड़क गई।

आग भड़कता देख चालक ने डंपर को हाईवे किनारे रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच डंपर का केबिन आग का गोल बन गया। राहगीरों ने आग की सूचना दमकल विभाग रुड़की को दी।सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन सुंदर पाल, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, विपिन सिंह तोमर, फायरमैन हरीश राणा, विपिन सैनी, देवेंद्र सिंह भंडारी, सुरेश कुमार दमकल की दो गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से ट्रक का केबिन, अगले और पीछे टायर जलकर राख हो गए।डंपर में आग लगने से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची आग बुझने के बाद यातायात चालू करवाया। अग्निशमन प्रभारी सुंदर पाल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। आग की सूचना पर ट्रक स्वामी इसरार निवासी पथरी भी मौके पर पहुंच गए थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments