Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeअपराधज्यादा खून बहता देख घबराया भाई कपड़े पहनाए और मार डाला दरिंदगी...

ज्यादा खून बहता देख घबराया भाई कपड़े पहनाए और मार डाला दरिंदगी के बाद नाबालिग बहन को हुआ अधिक रक्तस्राव

औरेया के बिधूना के एक गांव में रक्षाबंधन की रात चचेरे भाई ने छोटी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। मामला खुलने के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के अंतिम संस्कार में आरोपी व उसका परिवार शामिल रहा। मामले में पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर जांच के दौरान आरोपी पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रखे थे। तभी पुलिस को उस पर शक हुआ। बिधूना के एक गांव निवासी आरोपी की चार बहनें हैं, लेकिन रक्षाबंधन पर कोई भी बहन राखी बांधने नहीं आई थी। उसी रात शनिवार को घर से कुछ दूर आरोपी अपनी चाची के घर पहुंचा और घर में अकेले सो रही 14 साल की चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म किया। बहन किसी को यह बात बता न सके, इसी वजह से उसने गला दबाकर उसे मार डाला। रविवार को सुबह शव मिलने पर वह ग्रामीणों के साथ रहा। शाम को गौतमबुद्ध नगर में रह रहे चाचा के बेटे-बहू व दो बेटियों के साथ गांव पहुंची चाची व अन्य महिलाओं के साथ उसने हत्यारे को सजा देने की मांग को लेकर हो-हल्ला भी मचाया।

चचेरे भाई की हर गतिविधि पर थी नजर
उधर, सोमवार व मंगलवार को वह पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था। इससे पुलिस को शक हो गया। इसके बाद आरोपी पुलिस की रडार में था। पुलिस के अनुसार सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब किशोरी का शव गांव लाया गया तो आरोपी चचेरा भाई शव को हाथ में उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगा। इस पर पुलिस का शक और भी गहरा गया। किशोरी के पिता के शक जताने के बाद पुलिस ने उसे धर लिया। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में उसने दुष्कर्म और हत्या की बात कबूल कर ली। उधर, किशोरी के अंतिम संस्कार के बाद एहतियातन गांव में पीएसी व पुलिस बल तैनात किया गया है।

नामजद चारों आरोपियों पर पुलिस की नजर
किशोरी की हत्या के मामले में पिता ने पांच नामजद पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें चचेरे भाई ने घटना को स्वीकार कर अन्य आरोपी के शामिल न होने की बात कही। आरोपी को जेल भेजने के बाद अन्य चार को परिवार के सुपुर्द कर दिया। हालांकि पुलिस उन पर नजर रख रही है।
कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि नामजद चार आरोपियों को परिवार को सौंप दिया गया है। उनकी निगरानी की जा रही है। फिलहाल बाहर जाने के लिए चारों को पुलिस की अनुमति लेनी होगी।

नाबालिग लड़की की हत्या का खुलासा
औरैया जिले में रक्षाबंधन की रात हुई नाबालिग लड़की की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रक्षाबंधन की रात में चचेरे भाई ने छोटी बहन से दरिंदगी की हदें पार कीं थीं। इसके बाद शराब के नशे में गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।

किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद की हत्या
मंगलवार की सुबह पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में घिनौना कृत्य कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद इटावा जेल भेज दिया। बिधूना कोतवाली के एक गांव में 14 वर्ष की किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को एसपी अभिजित आर शंकर ने इसका खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन की रात शनिवार को कक्षा आठ की छात्रा अपने घर से करीब 50 मीटर दूर अपने ताऊ के घर गई थी।

झोपड़ी में सो रहा था पिता
वहां से रात करीब 10 बजे वह अपने घर पहुंची थी। 10 अगस्त की सुबह बेटी के देर तक न जागने पर पास ही झोपड़ी में सो रहा पिता घर पहुंचा तो देखा कि बेटी का शव बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला था। चादर व उसके कपड़े खून से सने थे।एसपी ने बताया कि किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई। सोमवार रात पिता की तहरीर पर किशोरी के चचेरे भाई समेत पांच के खिलाफ पॉक्सो व हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार सुबह बिधूना कोतवाली पुलिस व स्वॉट टीम पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। पूछताछ के दौरान आरोपी चचेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह शराब में नशे में धुत था। रात करीब 12 बजे पेट गड़बड़ होने पर वह घर के पास खेत में शौच करने निकला था। वहां से वापस आने के बाद वह चाचा के घर के अंदर घुस गया और वारदात को अंजाम दिया।

बहन किसी को बता न सके, इसलिए मार डाला
आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब उसने अकेली बहन को दबोचा तो वह विरोध करते हुए रोने लगी। भइया ऐसा मत करो कहकर चिल्लाने लगी, तो बहन का मुंह दबा दिया। नशे में उस पर बहन के गिड़गिड़ाने का भी कोई असर नहीं हुआ। उसने बहन के साथ दुष्कर्म किया। जिससे उसे रक्तस्राव होने लगा। अधिक खून बहता देख वह घबरा गया। उसने उसे कपड़े पहनाए और बहन किसी को यह बात बता न सके, इसी वजह से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी अक्सर टीवी व मोबाइल पर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा करता था। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए साक्ष्य मिटाने का प्रयास भी किया था। इससे चादर में खून लगा मिला था।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments