पुलिस ने आपरेशन लगाम के अंतर्गत 24 लोगें पर चालान की कार्रवाई की। इसके अलावा एक वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोडिफाइड साइलेंसर के आरोप में दो, रैश ड्राइविंग में तीन, सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने पर आठ व कोटपा एक्ट में 11 का चालान किया गया।
सेलाकुई पुलिस ने किए 24 चालान
RELATED ARTICLES







