हल्द्वानी। 19 नवंबर से हल्द्वानी स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंडर 17 विद्यालयी बालक फुटबाल स्पर्धा शुरू होगी। प्रतियोगिता में नैनीताल जनपद की टीम भी हिस्सा लेगी जिसके चयन के लिए शनिवार को ट्रायल हुए। चारों ब्लाॅकों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया। मिनी स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल और बेतालघाट विकासखंड के 72 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मुकाबले में हल्द्वानी ने बेतालघाट को 3-0 से पराजित किया। चयनित टीम में नमन चंद्रा, प्रदीप बिष्ट, हर्ष सिंह, प्रांजल, अभिषेक वर्मा, भूपेंद्र कुमार, योगेश सिंह, रोहित सिंह, विनय भाकुनी, हर्षित बोहरा, सिद्वार्थ रावत, मयंक टम्टा, पवन कुमार, रंजीत कुमार, मोहित गौतम, रोहन सिंह सामंत, कृष्णा आर्या, शिवम कुमार, पीयूष बिष्ट, दिनेश सिंह नेगी शामिल हैं।
अंडर 19 क्रिकेट स्पर्धा के लिए टीम का चयन
हल्द्वानी। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक वर्ग की राज्य स्तरीय विद्यालयी अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। इसके लिए शनिवार को नैनीताल जिले के खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया हुई। हल्द्वानी स्टेडियम में जनपद के सभी ब्लॉकों से करीब 60 युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया।
गौलापार महाविद्यालय के दो छात्रों ने जीते स्वर्ण पदक
हल्द्वानी। कुमाऊं विवि अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में गौलापार महाविद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा। महाविद्यालय के बीएससी के छात्र सचिन कोश्यारी ने डिस्कस थ्रो और बीए के छात्र अभिषेक बिष्ट ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। बीते वर्ष सचिन ने रजत और अभिषेक ने दूसरी बार स्वर्ण जीता है। छात्रों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजय कुमार, क्रीड़ा प्रभारी आशीष समेत स्टॉफ ने खुशी जताई है।







