देहरादूनl कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला में स्थित विशेष बच्चों(मानसिक दिव्यांग) के एक बोर्डिंग स्कूल में दो सगे भाइयों के साथ अटेंडेंट ने यौन शोषण किया. इतना ही नहीं अटेंडेंट ने दोनों दिव्यांग बच्चों को लोहे की रोड से भी पीटा. पेट में लात मारना और सिगरेट से दागने का आरोप भी अटेंडेंट पर लगा हैl दिव्यांग बच्चों की मां की शिकायत के आधार आरोपी अटेंडेंट के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया हैl पुलिस ने आरोपी अटेंडेंट को शनिवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. मुरादाबाद निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके दो बेटे जिसमें एक की उम्र 13 साल और दूसरे की उम्र 9 साल है, दोनों मानसिक दिव्यांग हैं. महिला ने अप्रैल में गूगल के माध्यम से देहरादून की पटेल नगर क्षेत्र में विशेष बच्चों के लिए नया बोर्डिंग स्कूल खोलने की जानकारी मिली थी. इस पर महिला मई के पहले सप्ताह देहरादून पहुंची. स्कूल देखने के बाद प्रबंधन से बात की थी.स्कूल प्रबंधन की ओर से दावा किया गया था कि बच्चों के रहन-सहन और पठन-पाठन की प्रतिदिन की फोटो और वीडियो भेजी जाएगी. ऐसे में महिला ने अपने दोनों बच्चों का दाखिला स्कूल में कर दिया. एक बच्चे की फीस प्रतिमाह 20 हजार रुपए बताईl
बच्चों का दाखिला कराने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों की दो-चार ही वीडियो और फोटो भेजी गईl इसके बाद उनसे संपर्क करना बंद कर दिया. 16 मई में महिला दोबारा देहरादून आईl जब वह स्कूल पहुंची तो बच्चों से उसे मिलने नहीं दिया गया. जिसके बद वह वापस चली गईl महिला शुक्रवार को दोबारा देहरादून पहुंची. जिसके बाद वह बच्चों से मिलने की जिद पर अड़ गईl उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बच्चों से मिलने की मंजूरी दी. जब महिला ने अपने बच्चों से अकेले में बात की तो दोनों रोने लगे. बच्चों ने बताया कि एक अटेंडेंट लोहे की रोड से उनकी पिटाई करता है. पेट में लात मारता है. बच्चों ने बताया कि अटेंडेंट ने कई बार दोनों को सिगरेट से दागा और यौन शोषण किया. बच्चों की बात सुनकर महिला के होश उड़ गये. उसने विरोध जताया लेकिन स्कूल प्रबंधन से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिस पर महिला ने पुलिस को शिकायत दी.कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी अटेंडेंट के खिलाफ खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को शनिवार देर शाम को गिरफ्तार लिया गया है. आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैl