भरोहिया/जंगल कौड़िया (गोरखपुर)। अकटहवा घाट पर सोमवार दोपहर में हुए गैंगवार से इलाके में दहशत का माहौल है। वर्चस्व को लेकर पनियरा क्षेत्र के रेड गैंग और पीपीगंज के एके-47 गैंग के बीच विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। वहीं, मामले की रिपोर्ट लखनऊ तक पहुंची है। डीजीपी ने गोरखपुर और महाराजगंज के पुलिस अधिकारियों को दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीपीगंज और पनियरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ताबड़तोड़ दबिश देकर छह लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।सोमवार दोपहर अटकहवा घाट पर दोनों गैंग के सदस्य आमने-सामने आ गए थे। पहले दोनों पक्षों में पत्थरबाजी हुई फिर असलहों से फायरिंग की गई। मारपीट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्र में काफी देर तक अफरातफरी रही। सूचना पर पीपीगंज, पनियरा और कैंपियरगंज पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं।
डीजीपी ने गोरखपुर जोन के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ कैंपियरगंज विवेक कुमार तिवारी, सीओ महराजगंज सदर जेपी तिवारी, थाना प्रभारी पीपीगंज प्रभु दयाल सिंह, थाना प्रभारी पनियरा आशिष कुमार सिंह और थाना प्रभारी कैंपियरगंज राकेश सिंह के साथ दोबारा पहुंचे। अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर स्थिति नियंत्रित की और स्थानीय लाेगों से पूछताछ कर दोनों गैंग से जुड़े लोगों की सूची तैयार कराई। दोनों थाने की संयुक्त टीम ताबड़तोड़ दबिश देकर छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल की स्थिति और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर खुद वादी बनकर केस दर्ज किया है। गैंगवार में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज व स्थानीय लोगों की ओर से बनाए गए वीडियो के आधार पर उनकी पहचान कर रही है। गैंग के गुर्गे पीपीगंज व पनियरा थानाक्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
दोनों गैंग के बीच पुरानी रंजिश
पनियरा क्षेत्र के नरकटहा गांव के कुछ युवक रेड गैंग नाम से व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं। जबकि पीपीगंज के कल्याणपुर गांव के युवक एके-47 गैंग संचालित करते हैं। दोनों गैंग के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर तनातनी चली आ रही है। इन पर अलग-अलग थानों में केस दर्ज हो चुके हैं। दोनों पक्ष आपराधिक घटनाओं और वसूली पर दबदबा बनाए रखना चाहते थे। इससे पहले भी दोनों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है लेकिन इस बार मामला गोलीबारी तक पहुंच गया।
कोट
गैंगवार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। दोनों जिलों की पुलिस टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। – जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ







