Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसात यात्री घायल तीन हायर सेंटर रेफर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हादसा टैंपो...

सात यात्री घायल तीन हायर सेंटर रेफर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हादसा टैंपो और कार की भिड़ंत

ऋषिकेश -गंगोत्री हाईवे पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सरोट मंदिर के गेट के पास टैंपो ट्रैवलर और एक कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। तीन यात्रियों को गंभीर घायल होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। मुजफ्फरनगर -नोएडा के कार सवार यात्री गंगोत्री- यमुनोत्री से यात्रा कर केदारनाथ -बदरीनाथ धाम जा रहे थे। अचानक सरोट मंदिर के पास टैंपो (HR55 AN 9647) और कार(UP12 BN 3833) में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में किया कार सवार सात लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची छाम थाना पुलिस के द्वारा 108 की सहायता से दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम पहुंचाया गया। जिसमें से तीन यात्रियों को रेफर किया गया है।

रेफर किए गए यात्री
सचिन(40) निवासी नोएडा
शौर्य (23) बर्ष निवासी नोएडा
प्रवीन (38) बर्ष निवासी मुजफ्फरनगर

अन्य घायल
यश(09) निवासी मुजफ्फरनगर
सृष्टि (21 ) निवासी मुजफ्फरनगर
गरिमा( 38) निवासी नोएडा
सुलेखा(48) निवासी मुजफ्फरनगर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments