जिला उद्योग केंद्र देहरादून की ओर से सोमेश्वर नगर में 50 दिवसीय निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम महाप्रबंधक मीरा बोहरा के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मेयर शंभू पासवान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मेयर पासवान ने कहा कि ऐसे कौशल आधारित प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इससे महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका को सुदृढ़ कर सकती हैं। सहायक प्रबंधक विमल बिजल्वाण ने बताया कि यह शिविर लगातार 50 दिनों तक संचालित होगा, जिसमें प्रशिक्षुओं को सिलाई की आधुनिक तकनीकों और विभिन्न डिजाइन पैटर्न की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रतिभागी महिला स्वयं रोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगी। इस अवसर पर संजय ध्यानी, गोपाल भटनागर, सुनील बंसल आदि मौजूद रहे।
सोमेश्वर नगर में सिलाई प्रशिक्षण शिविर शुरू
RELATED ARTICLES







