हल्द्वानी। गौलापार स्टेडियम से पहले एक और बड़ा आयोजन शहर की सड़क पर होगा। गृहमंत्री अमित शाह छावनी हेलीपैड से स्टेडियम तक लोगों का अभिवादन करते हुए पहुंचेंगे। नैनीताल मार्ग पर रोड-शो जैसे इस कार्यक्रम के रास्ते में डिवाइडर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदमकद होर्डिंग लगाए गए हैं। शाह छावनी हेलिपैड से गाड़ियों के काफिले के साथ तिकोनिया से काठगोदाम होते हुए कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया कि इस दौरान सड़क के दोनों ओर भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग गृहमंत्री के स्वागत के लिए कतारबद्ध खड़े रहेंगे। गृहमंत्री अमित शाह लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से एरोड्रम रोड के दोनों ओर की दुकानों को बड़े पर्दों से ढक दिया है। पूरे मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।पूरे मार्ग की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई है। तिकोनिया से काठगोदाम तक सड़क चकाचक बना दी गई है।
अभिवादन स्वीकार करते हुए पहुंचेगे स्टेडियम तक रोड-शो भी करेंगे शाह
RELATED ARTICLES







