रायवाला। शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने चीला शक्ति नहर से एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने मृतक की पहचान शैलेंद्र भट्ट के रूप में की है। पुलिस के अनुसार 6 मई की रात को शैलेंद्र ने आरती की हत्या कर खुद चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी थी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने ऑपरेशन चलाकर शैलेंद्र भट्ट के शव की तलाश शुरू कर दी थी।
आरती हत्याकांड में आरोपी शैलेंद्र भट्ट का शव एसडीआरएफ की टीम ने चीला शक्ति नहर से बरामद कर लिया है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शुक्रवार की दोपहर एसडीआरएफ की टीम ने शैलेंद्र भट्ट के शव को बरामद कर लिया। सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि शैलेंद्र का शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस की जांच अभी जारी रहेगी।