Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डघसीटकर ले गया जंगल तक शांति का क्षत-विक्षत शव बरामद चारा लेकर...

घसीटकर ले गया जंगल तक शांति का क्षत-विक्षत शव बरामद चारा लेकर लौट रही महिला पर बाघ का हमला

बेतालघाट और रामगनर ब्लॉक से लगे ओखलढूंगा क्षेत्र में मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला को बाघ ने मार डाला। महिला का शव घर से 100 मीटर दूर जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वन विभाग ने हमलावर बाघ को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।ओखलढूंगा निवासी शांति देवी (48) पत्नी नवीन जोशी मंगलवार शाम करीब पांच बजे जंगल से चारा लेकर आ रही थीं। शांति अभी घर से थोड़ी ही दूर ही थीं कि पेड़ों की आड़ में छिपे बाघ ने उन पर हमला कर दिया और घसीटकर ले गया। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटीं तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की। घर से करीब 100 मीटर दूर जंगल में शांति देवी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव की हालत देख परिजनों में चीख पुकार मच गई।

समाजसेवी रंजीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर देर शाम को रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने पुष्टि की कि महिला को बाघ ने ही मारा है। इधर, ग्रामीणों ने महिला की मौत के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया। ग्रामीणों ने कहा कि ओखलढूंगा क्षेत्र में बीते कुछ समय से बाघ की दहशत बनी हुई थी। बाघ आबादी में ग्रामीणों की बकरियों, भैंस और कुत्तों को निवाला बना चुका था। इसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की ओर से एक कर्मचारी ही क्षेत्र गश्त कर रहा था। लोगों ने कहा कि अगर विभाग पहले ही सचेत हो जाता तो शांति देवी आज जिंदा होतीं। साथ ही बताया कि मंगलवार को जब घटना के बाद कोटा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को फोन किया गया तो उनका फोन बंद आया। मृतका के दो बेटे हैं, जो दोनों बेतालघाट बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रामनगर में बाघ के हमले में अब तक कई की जान गई
9 नवंबर 2023 को तराई पश्चिमी वन प्रभाग के हाथीडगर में पूजा देवी को बाघ ने मार डाला था।
12 नवंबर 2023 को कॉर्बेट पार्क के ढिकाला में नेपाली मजदूर शिवा गुरुम की बाघ के हमले में मौत।
23 नवंबर 2023 को ढिकाला में बाघ ने नेपाली श्रमिक राम बहादुर की जान ले ली थी।
6 दिसंबर 2023 को कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत पटरानी की अनीता देवी की बाघ के हमले में मौत।
27 जनवरी 2024 को रामनगर वन प्रभाग के चुकुम गांव में शौच करने गए गोपाल राम को बाघ ने मारा।
28 जनवरी 2024 को कॉर्बेट के ढेला रेंज में सांवल्दे पश्चिमी की दुर्गा देवी को बाघ ने मारा डाला था।
17 अप्रैल 2024 को किसान को बाघ ने लालूपुर बांसीटीला के रहने वाले पप्पू तिवारी को मार डाला।
5 नवंबर 2024 को ढिकुली में लकड़ी बीनने जंगल गई कौशल्या रावत की बाघ के हमले में जान गई।
18 दिसंबर 2024 को रिंगौड़ा गांव की तुलसी देवी को घास काटने के दौरान बाघ ने मार डाला।

नौकुचियाताल में हुई थी बाघ के हमले से महिला की मौत
नौकुचियाताल के सिलौटी में 25 नवंबर 2024 को बाघ के हमले से लीला देवी की मौत हो गई थी। वहीं, भीमताल ब्लॉक के मलुवाताल के कसाइल में इंद्रा देवी, ग्राम पंचायत पिनरों के तोक डांबा गांव में पुष्पा देवी और अलचौना के ताड़ा गांव में निकिता शर्मा की वर्ष 2023 में बाघिन के हमले में जान गई थी।ओखलढूंगा में बाघ के हमले में महिला की मौत की सूचना पर वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही बाघ की गतिविधि को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। विभाग की ओर से ट्रैप कैमरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही हमलावर बाघ को पकड़ लिया जाएगा। – दिगांथ नायक, डीएफओ, रामनगर वन प्रभाग।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments