Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधउगले चौंकाने वाले राज 90 लाख की स्मैक के साथ यूपी का...

उगले चौंकाने वाले राज 90 लाख की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। उत्तराखंड में नशे की तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टीम और किच्छा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने 90 लाख की स्मैक के साथ एक यूपी के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ और जांच में जुट गई है। उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और किच्छा कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 323 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपी दो वर्षों से बरेली से स्मैक ला कर जनपद में सप्लाई कर रहा था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में स्मैक की खेप जनपद में लाई जा रही है। जिस पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने किच्छा कोतवाली पुलिस को साथ लेते हुए दरऊ रोड पर मोक्ष द्वार पुराना ईट भट्टा के सामने घेराबंदी की।

इस दौरान मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को रोककर हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास स्मैक बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हामिद रजा (58), निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर थाना इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से लेकर आ रहा था। जिसको वह रुद्रपुर में बेचने की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी दी है। जिनके खिलाफ टीम अलग से कार्रवाई कर रही है। आरोपी नशे के कारोबार से 2 सालों से जुड़ा हुआ था। आरोपी ने बताया कि वह बरेली, मीरगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा क्षेत्र में अपने फिक्स एजेंटों को सप्लाई कर रहा था. पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments