हल्द्वानी। 20वीं उत्तराखंड इंटर स्कूल और कॉलेज शूटिंग चैंपियनशिप में नैनीताल जिले के निशानेबाजों ने दो स्वर्ण समेत 12 पदक जीते हैं। उत्तराखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की ओर से देहरादून में बीती चार अगस्त से आठ अगस्त तक हुई चैंपियनशिप में प्रदेश के करीब 1500 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया था। नैनीताल राइफल संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कालाकोटी ने बताया कि 50 मीटर फ्री पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में तिलक जोशी ने स्वर्ण पदक जीता है। तिलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक भी अपने नाम किया। यशराज सिंह बिष्ट ने 50 मीटर फ्री पिस्टल व्यक्तिगत में स्वर्ण पदक एवं 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। नितिन खुलबे, चेतन बिष्ट ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक और दीपक रावत, कशिश झाम, नितिन पाठक ने 10 मीटर एयर टीम स्पर्धा पिस्टल में कांस्य पदक पर निशाना लगाया। 12 से 15 आयुवर्ग में आर्यन सिंह कालाकोटी, प्रत्याश भट्ट एवं रचित पंत ने टीम स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। चैंपियनशिप में नैनीताल जनपद के 20 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। शनिवार को विधायक बंशीधर भगत ने पदक विजेताओं को अपने आवास पर सम्मानित किया।
शूटिंग चैंपियनशिप में नैनीताल जिले के निशानेबाजों ने दो स्वर्ण समेत 12 पदक जीते
RELATED ARTICLES