रुद्रपुर। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में बृहस्पतिवार को कुल 273 पोलिंग पार्टियों के 1365 कार्मिकों का दो शिफ्ट में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें 20 अनुपस्थित रहे। एक पोलिंग पार्टी में मतदान अधिकारी प्रथम से लेकर चतुर्थ तक कर्मचारी शामिल रहे। सभी को मतदान के लिए दी जाने वाले सामग्री के बारे में पूरी जानकारी दी गई तो मतपेटी को खोलने, बंद करने और सील करने के बारे में प्रशिक्षकों ने पूरी जानकारी दी। इस दौरान सभी को बारिश के समय में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियों को सकुशल मतदान कराने की विधियों से दक्ष किया जा रहा है। इसमें अनुपस्थित 20 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
20 मतदान कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी
RELATED ARTICLES