शक्तिफार्म। पूरे चैत्र माह संन्यास व्रत का पालन करने वाले शिव भक्तों ने सुरेंद्रनगर स्थित तारकेश्वर धाम और बैकुंठपुर शिव मंदिर परिसर में कांटों पर लोटकर भोलेनाथ के प्रति आस्था प्रकट की। संन्यासियों के हैरतअंगेज करतब देख लोग अचंभित रह गए। पूरे चैत्र माह संन्यास व्रत रखे सैकड़ों शिव भक्तों ने शनिवार को धार्मिक कर्मकांड कांटा झाप का विशेष आयोजन किया। सुरेंद्र नगर स्थित बाबा तारकेश्वर धाम में संन्यासियों ने खजूर, बबूल, बेल ,जंगली जलेबी समेत सात प्रकार के कांटे बिछाकर, ढोल नगाड़ों की थाप पर नंगे पांव नृत्य कर व कांटों पर लोटकर सबको अचंभित किया। मान्यता है कि भगवा वस्त्र धारी संन्यासियों को कांटों की खरोंच तक नहीं लगती है। संन्यासियों के इन करतबों को देखने के लिए हजारों लोग जुटे। इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल, ग्राम प्रशासक राजा हालदार और मंदिर समिति अध्यक्ष देवाशीष पोद्दार ने महोत्सव का शुभारंभ किया।
कांटों पर लोटकर भोलेनाथ के प्रति दिखाई आस्था
RELATED ARTICLES