सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज में शुक्रवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन खो-खो, गोला एवं चक्का फेंक और दौड़ प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। खो-खो में सोनिया एमए प्रथम सेमेस्टर की टीम विजयी रही। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शुभम सिंह पहले, आशीष वर्मा दूसरे और अनुज तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में ममता ने पहला, दीक्षा रावत ने दूसरा और मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अनुज पहले, कपिल दूसरे, नरेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में रिया चौहान ने पहला, गीता ने दूसरा और अंजु तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालिका वर्ग में नेहा पहले, निहारिका दूसरे और गीता तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में मोहित चौहान ने पहला, सुमित तोमर ने दूसरा और नरेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक बालिका वर्ग में ममता पहले, अंबिका तोमर दूसरे और कविता तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में मोहित चौहान ने पहला, सुमित तोमर ने दूसरा और सचिन तोमर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके प्राचार्य डाॅ. रेनू गुप्ता, डॉ. रवि कुमार, डॉ. शशिकला, डॉ. रीना, डॉ. चंद्रिका, आशा सिंह, रेखा, पूजा, प्रदीप कुमार, सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।