Saturday, October 25, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डएसआई शैंकी कुमार के ब्लड सैंपल की केंद्रीय फोरेंसिक लैब में होगी...

एसआई शैंकी कुमार के ब्लड सैंपल की केंद्रीय फोरेंसिक लैब में होगी जांच एसओ की गाड़ी से एक्सीडेंट केस

नशे की हालत में वाहनों को टक्कर मारने के आरोपी एसआई शैंकी कुमार के ब्लड और यूरीन सैंपल की जांच केंद्रीय फोरेंसिक लैब चंडीगढ़ में की जाएगी। पुलिस की ओर से शुक्रवार को एक विशेष वाहक के माध्यम से इन सैंपलों को चंडीगढ़ भेजा गया है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि एसआई शैंकी कुमार किस प्रकार के और कितने नशे में थे। पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का दावा करते हुए यह कदम उठाया है।बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे तत्कालीन एसओ राजपुर शैंकी कुमार की गाड़ी से एक के बाद कई वाहनों की टक्कर हुई थी। इस घटना में कई लोग चोटिल भी हुए थे। उसी वक्त एसएसपी अजय सिंह ने शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया था।

इसके बाद पीड़ितों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर राजपुर थाने में ही शैंकी कुमार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। पूरे प्रकरण की जांच एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह को सौंपी गई है। आईजी गढ़वाल ने भी अगले दिन सभी थानेदारों की क्लास लगाई और थानेदारों की प्रोफाइल का ऑडिट कराने के निर्देश दिए थे। एसओ राजपुर के पद के लिए तीन नामों का पैनल मांगा गया है।आईजी ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए शैंकी कुमार के ब्लड सैंपल की जांच फोरेंसिक लैब से कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को इन्हें केंद्रीय फोरेंसिक लैब चंडीगढ़ भेज दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुकदमे की जांच सीनियर इंस्पेक्टर को दी गई है। जबकि, पूरे प्रकरण की जांच की निगरानी की जा रही है। जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

इंस्पेक्टर स्तर का है थाना
राजपुर थाना अब इंस्पेक्टर स्तर का हो चुका है। गत अप्रैल में इस थाने को प्रदेश के उन 58 थानों में शामिल किया गया था जिनका उच्चीकरण किया गया था। यानी अब इन थानों में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को ही तैनात किया जाएगा। ऐसे में अब आने वाला थानेदार भी यहां पर इंस्पेक्टर स्तर का ही रहेगा। उच्चीकृत थानों में जल्द से जल्द इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की तैनाती के लिए पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय से भी आदेश जारी किए गए थे।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments