राष्ट्रपति द्रोपदि मुर्मू रविवार को दो दिन के लिए देहरादून प्रवास पर आ रही हैं। इसके लिए पुलिस ने भी सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक कड़ा कर दिया है। वहीं, दून में राष्ट्रपति विश्राम के बाद कल विधानसभा को संबोधित करेंगी। इसके चलते राष्ट्रपति के देहरादून स्थित आवास के आसपास के क्षेत्र को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत साइलेंट ज़ोन घोषित कर दिया है। जिसमें ब्रह्मकमल चौक से राष्ट्रपति निकेतन होते हुए राजपुर रोड से मसूरी डायवर्जन के आसपास 100 मीटर तक और विधानसभा के आसपास 300 मीटर तक का क्षेत्र शामिल है। यह आदेश आज सुबह 10 बजे से तीन नवंबर को राष्ट्रपति के प्रस्थान के एक घंटे बाद तक प्रभावी रहेगा।
जमीन से आकाश तक पहरा
एडीजी इंटेलीजेंस अभिनव कुमार और एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी मुरुगेशन ने पुलिस फोर्स को सुरक्षा के मद्देनजर ब्रीफ किया। वीवीआईपी भ्रमण के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक कड़ा पहरा रहेगा। ऊंचे भवनों और टंकियों पर डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड तैनात रहेगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति के प्रवास स्थल के आसपास किसी भी प्रकार का ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। दौरे के मद्देनजर बच्चों और अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए तीन नवंबर को शहर के 20 स्कूलों की छुट्टी रहेगी।







