रामनगर। मानसून सीजन खत्म होेने के बाद हर साल की तरह इस साल भी 15 अक्तूबर को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। इसके साथ ही रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी और भंडारपानी जोन भी पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। इसको लेकर वन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि मानसून में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते 30 जून से बिजरानी जोन को बंद कर दिया गया था। जोन को 15 अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी व भंडारपानी जोन को भी बुधवार से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। कॉर्बेट फॉल व बाराती रॉ को भी शुरू किया जाएगा। कालाढूंगी जोन को 1 नवंबर से खोला जाएगा।
सीतावनी और भंडारपानी जोन आज से खुलेंगे बिजरानी
RELATED ARTICLES