कुल्हाल बॉर्डर से बिना अभिवहन शुल्क की रसीद कटाए प्रदेश में प्रवेश कर गए खनन से भरे छह डंपरों को सभावाला क्षेत्र में वन सुरक्षा दल शिवालिक वृत्त की टीम ने पकड़ लिया। जंगलात चौकी के बॉर्डर पर होने के बावजूद बिना रसीद कटाए वाहनों के सभावाला तक पहुंचने की जांच शुरू कर दी गई है। पकड़े गए सभी वाहनों को सीज करके वन अधिनियम के तहत उन पर कार्रवाई की जा रही है। वन सुरक्षा दल की टीम ने शनिवार की सुबह तिमली रेंज की सभावाला चेक पोस्ट के पास छापेमारी करके छह डंपरों को कब्जे में ले लिया। डंपर प्रदेश के कुल्हाल बॉर्डर को पार कर आए थे और खनन सामग्री लेकर देहरादून जा रहे थे।
कागजात की जांच के दौरान किसी भी डंपर चालक के पास प्रदेश में प्रवेश करने पर जंगलात चौकी के माध्यम से दी जाने वाली अभिवहन शुल्क की रसीद नहीं पाई गई। रसीद नहीं मिलने पर सभी डंपरों को सीज कर दिया गया। वन सुरक्षा दल शिवालिक के प्रभारी गणेश उनियाल ने बताया कि पकड़े गए डंपरों को सभावाला स्थित जंगलात चेक पोस्ट पर खड़ा कराया गया है और वन अधिनियम के तहत उन पर कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि इसी प्रकार के मामले में दो साल पहले तिमली के एक रेंजर व कुल्हाल बॉर्डर स्थित जंगलात चौकी पर तैनात कई कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है। गणेश उनियाल ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में वन दरोगा हेमंत भारती, अजीत कुमार, अनुज यादव, कमल किशोर शामिल रहे।