देहरादून के कांवली रोड गोविंदगढ़ क्षेत्र में बुधवार तड़के एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की सूचना फायर स्टेशन को एमडीटी के माध्यम से मिली। मौके पर अग्निशमन टीम पहुंची तो पाया कि दुकान में प्लास्टिक तारों और ठोस सामान में आग विकराल रूप ले चुकी थी। अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर फोम और पंपिंग की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। तेजी से फैलती आग को देखते हुए जेसीबी की सहायता से कूड़े को हटाया गया। 5-6 दमकल गाड़ियों से लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। समय रहते कार्रवाई से आग आसपास की दुकानों तक फैलने से रोकी जा सकी।
दमकल की छह गाड़ियों ने पाया काबू कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग
RELATED ARTICLES