खटीमा। दिवाली पर्व को देखते हुए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को खटीमा में मिठाई और अन्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान छह खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। सहायक आयुक्त प्रकाश फुलारा के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को मानकों के अनुसार खाद्य पदार्थ विक्रय करने को कहा। बगैर मानक और लाइसेंस कारोबार करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। वहां वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा साह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या, पंकज कुमार आदि थे।
खटीमा में खाद्य पदार्थों के छह सैंपल भरे
RELATED ARTICLES