गदरपुर प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से स्लॉटर हाउस चलाए जाने की सूचना पर ग्राम झगड़पुरी में छापा मारा। टीम को एक गोदाम में भारी संख्या में जानवरों की खालें मिलीं। टीम ने गोदाम स्वामी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। शुक्रवार को एसडीएम ऋचा सिंह और तहसीलदार लीना चंद्रा ने पशुपालन विभाग के डॉ. रवि शंकर झा और सीएचसी गदरपुर से डॉ. अंजनी कुमार के क साथ ग्राम झगड़पुरी में छापा मारा। इस दौरान संयुक्त टीम को स्लॉटर हाउस तो नहीं मिला लेकिन एक गोदाम का पता चला जहां भारी संख्या में जानवरों की खालें रखी हुईं थीं।
पता चला कि गोदाम निजाम है जो जानवरों की खालों की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है लेकिन वह टीम को नहीं मिला। पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो पाया कि मानव स्वास्थ्य की दृष्टि से आबादी वाले क्षेत्र में इस गोदाम का होना नुकसानदायक है।एसडीएम ऋचा सिंह के निर्देश पर गोदाम को अस्थायी रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि गोदाम मालिक निजाम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है। कहा कि आबादी वाले क्षेत्र में मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित होने वाले गोदामों को बंद किया जाएगा। इस अवसर पर एसआई संजय सिंह बोरा, शिवराज सिंह, मोहन बोरा, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।







