Saturday, October 25, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डविकास की सुस्त रफ्तार को नए साल का इंतजार

विकास की सुस्त रफ्तार को नए साल का इंतजार

हल्द्वानी। कुमाऊं की लाइफ लाइन कलसिया पुल काठगोदाम, गुलाबघाटी चौड़ीकरण, काठगोदाम-रानीबाग बाईपास, रानीबाग अंडरपास जैसे बड़े प्रोजेक्ट लटके हुए हैं। आमजन के लिहाज से महत्वपूर्ण योजनाओं पर तेजी से काम शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में नैनीताल जिले से लेकर पर्वतीय जनपदों तक के हजारों लोगों को नए साल का इंतजार करना पड़ेगा।

योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट
प्रोजेक्ट 1

एनएच ने कलसिया पर बने वैली ब्रिज के स्थान पर पक्का, स्थायी पुल निर्माण के लिए करीब पांच करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर परिवहन मंत्रालय को भेज दिया था। 24 मीटर स्पान और टू-लेन पुल के लिए विभाग को धनराशि स्वीकृत हो गई है। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। नए साल से ही पुल का निर्माण शुरू हो पाएगा।

प्रोजेक्ट 2
काठगोदाम गौला पुल से बैराज के सामने से होकर रानीबाग अमृतपुर के पास निकलने वाले बाईपास का निर्माण का मामला भी अभी केंद्र सरकार के पास लंबित है। पांच साल पहले शुरू की गई यह कवायद अब तक रंग नहीं ला पाई है। 3.5 किमी लंबे बाईपास निर्माण के लिए केंद्र सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलनी बाकी है। पहले चरण में पहाड़ी कटान और डबल लेन निर्माण का काम किया जाना है।

प्रोजेक्ट 3
गुलाबघाटी पर गौला नदी की ओर 200 मीटर चौड़ीकरण का काम भी प्रस्तावित है। इसके लिए टीएचडीसी को कंसलटेंसी कंपनी चुना गया था। कंपनी के अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया और अब करीब 60 करोड़ की डीपीआर एनएच को सौंपी है। इसके बाद कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा।

प्रोजेक्ट 4
काठगोदाम-नैनीताल टू-लेन का प्रस्ताव भी लंबित पड़ा हुआ है। इसमें काठगोदाम से नैनीताल के पुल भी शामिल किए गए हैं। वन भूमि का मामला न निपटने से नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए हाइवे चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है।कलसिया पुल के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुलाबघाटी चौड़ीकरण की डीपीआर शासन को भेज दी है, जल्द काम शुरू किया जाएगा। रानीबाग अंडरपास के लिए अभी कंसलटेंसी कंपनी का चयन किया गया है। – आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियंता एनएच
काठगोदाम-अमृतपुर बाईपास निर्माण के लिए प्रथम चरण में दो करोड़ रुपये मिले हैं, केंद्र से अनुमति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। – कृष्ण कुमार, ईई लोनिवि भवाली

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments