Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधस्मैक तस्कर भी चढ़ा हत्थे ट्रकों से डीजल चुराने वाले गिरोह आया...

स्मैक तस्कर भी चढ़ा हत्थे ट्रकों से डीजल चुराने वाले गिरोह आया पुलिस के हाथ

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन संदिग्ध फरार चल रहे है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. पहला मामला रुद्रपुर कोतवाली और दूसरा पंतनगर थाना क्षेत्र का है।रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब डेढ लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रमपुरा इलाके से एक युवक से स्मैक खरीद कर लाता और उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचा करता था।

पुलिस पूछताछ आरोपी ने अपना नाम मनोज उर्फ टाकुली निवासी वार्ड नंबर 23 रमपुरा रुद्रपुर बताया, जो अजय पुत्र कांति कोली निवासी रमपुरा से स्मैक खरीदता था. वहीं, पंतनगर थाना पुलिस ने ट्राले से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सिडकुल चौकी पुलिस ने दो डीजल चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के दो सदस्य फरार चल रहे है. पुलिस ने इस मामले में जितेन्द्र सिंह निवासी 120/2 बिशरत नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी और नूर मोहम्मद निवासी बिशरात नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी को ब्लाक रोड रुद्रपुर उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटर पम्प, 2 प्लास्टिक पाइप, 3 प्लास्टिक की जरकीन में 100 लीटर डीजल, एक खाली जरकीन, एक तमंचा और एक डस्टर कार बरामद की है, जबकि सर्वजोत उर्फ साबा व गुरजोत निवासीगण बिलासपुर फरार चल रहे है।

संजीव मुंज्याल निवासी महेशपुरा रुद्रपुर ने पंतनगर थाना पुलिस को इस मामले में तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया था कि बीती 12 मई को उनकी गाड़ी संख्या NL01AG1694 माल लोड करने के लिए पंतनगर स्थित सिडकुल में गई थी. माल लोड होने के बाद ड्राइवर Nestle कम्पनी के पास गाड़ी साइड में लगाकर सो गया था. रात में अज्ञात चार लोगों ने ट्राले के टैंक का ताला तोड़ कर उसमे से चार सौ लीटर डीजल चुरा लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments