Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशसम्मान समारोह स्मृति ईरानी होंगी मुख्य अतिथि वाराणसी में वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड...

सम्मान समारोह स्मृति ईरानी होंगी मुख्य अतिथि वाराणसी में वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से कल सम्मानित होंगी महिलाएं

महिला और समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शुक्रवार को अमर उजाला की ओर से वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 दिया जाएगा। यह कार्यक्रम होटल सूर्या केसर पैलेस कैंटोनमेंट में शाम पांच बजे से होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हैं।पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्वांचल की उन प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करेंगी, जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज में मिसाल कायम की है। इस आयोजन में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों की महिलाएं शामिल होंगी। वह अपने कार्यों और उपलिब्धयों से नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगी। यह कार्यक्रम नारी शक्ति की उपलब्धियों को एक सामूहिक मंच प्रदान करेगा और शिक्षा, स्वास्थ्य व समाजसेवा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को सामने लाएगा। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक शुभकामना हाइट्स चंदौली हैं, जिनके सहयोग से यह भव्य आयोजन संभव हो पा रहा है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8765 842373 पर संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments