कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून के संगीत विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह भर तक चलने वाली कार्यशाला में भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से समाज का परिचय होगा। कार्यशाला का शुभारंभ 15 अप्रैल को गुरुकुल कांगड़ी विवि हरिद्वार की कुलपति पी हेमलता व एमर्स डिफेंस अकादमी के निदेशक प्रियांशु करेंगे। संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता यादव ने कहा, भारतीय संस्कृति की सबसे विशेष बात यही है कि यह हजारों वर्षों के बाद भी अपने मूत्र स्वरूप में जीवित है। कार्यशाला का मकसद भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से समाज का परिचय एक अनूठे अंदाज में कराना है। कार्यशाला में प्रसिद्ध सितारवादक पंडित हरविन्दर शर्मा और युवा कलाकार प्रसिद्ध कथक नर्तक आशीष सिंह अपनी प्रस्तुति से छात्राओं को शास्त्रीय संगीत की बारीकियां सिखाएंगे।
भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से होगा समाज का परिचय
RELATED ARTICLES